बिगबॉस दर्शकों का पसंदीदा शो हैं. हर साल बिगबॉस शो के कंटेस्टेंट कौन होंगे और वह कैसे खेलेंगे इसका सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन इस बार शो को दर्शकों की तरफ से कोई खास रिसपांस नहीं मिल रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ केटेस्टेंट की तारीफ की जा रही हैं तो शो को नकारा भी जा रहा है. इसी बीच बिगबॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट जीशान को भी बिगबॉस 15 में कोई खास मजा नहीं आ रहा है.शो को बोरिंग बताते हुए जीशान ने कहा बिगबॉस नामक तो कोई शो है ही नहीं असल में इसका नाम बिग बोर शो हैं, में बता भी नहीं सकता कि यह कितना बोरिंग शो है, जब में इसे देखता हूं 15 मिनट बाद ही टीवी बंद करने का मन करता है. इसे ज्यादा देर देख नहीं सकते कुछ और देखने का मन करने लगता है.
एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण से टकराए विजय वर्मा, फोटो पर रणवीर सिंह ने ऐसे किया रिएक्ट
बिगबॉस ओटटी में जाशीन प्रतीक से लड़ाई को लेकर जाने जाते हैं. दोनों की कितनी लड़ाई हुई हैं यह तो सभी जानते हैं साथ ही जीशान ने दिव्या को अपना पार्टनर बनाकर उर्फी का साथ छोड़ दिया था जिसको देखते हुए जाशीन के उपर उर्फी का रौद्र रूप भी देखने को मिला था.
ट्वीट कर जताया भेदभाव
इससे पहले भी जीशान ने बिगबॉस 15 को लेकर ट्वीट किया हुआ है. उन्होंने लिखा में इस शो का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. लेकिन इस बार एक प्लेटफार्म पर सभी के लिए नियम अलग क्यों हैं. करण, सिम्बा, सभी घर में हिंसा फैला रहे हैं लेकिन फिर भी घर से उन्हें घर से बाहर नहीं निकाला गया @BiggBoss @ColorsTV @justvoot #BB15।