कॉमेडियन भारती सिंह पति हर्ष लिंबाचिया संग कुछ दिनों पहले एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. ऐसे में फैन्स कयास लगाने लगे थे कि दोनों बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में परफॉर्म करने के लिए जा रहे हैं. दोनों ही सीक्रेट वेडिंग कर रहे हैं, जहां केवल 120 गेस्ट ही शामिल होंगे. इसके बाद ये मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जहां इंडस्ट्री के सभी लोग आएंगे.
भारती नहीं हैं विक्की-कटरीना की शादी की मेहमान
भारती सिंह ने फ्लाइट से कुछ फोटोज शेयर कीं, जहां वह बता रही हैं कि दुबई वेकेशन के बाद वह अब अपने घर जा रही हैं. वह कटरीना और विक्की की शादी में परफॉर्म करने के लिए नहीं जा रही हैं. कॉमेडियन ने लिखा, "दोस्तों, हम विक्की और कटरीना की शादी में नहीं, दुबई से अपने घर जा रहे हैं." इसके साथ ही भारती ने कई हंसने वाली इमोजी बनाई थी.
विक्की और कटरीना की शादी की अगर बात करें तो दोनों ही सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में 9 दिसंबर को सात फेरे लेंगे. दोनों की शादी पर इटैलियन शेफ 5 टायर केक तैयार करेंगे जो दोनों मिलकर कट करेंगे. कटरीना और विक्की दोनों ने ही किसी भी मीडिया चैनल को अपनी शादी के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया था. दोनों ही 6 दिसंबर को परिवार के साथ मुंबई के कलीना एयरपोर्ट से राजस्थान के लिए रवाना हुए थे.
Vicky Kaushal-Katrina Kaif की शादी में महमानों के लिए बनाए गए कौन से नियम?
विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को वेडिंग वेन्यू पर फोन ले जाना मना है. उन्हें तस्वीरें खींचने के लिए भी रोका गया है. यही नहीं इस शादी में आने वाले गेस्ट को एक सीक्रेट कोड दिया जाएगा और सिक्योरिटी बेहद टाइट होगी. ऐसे में सोशल मीडिया पर इस शादी को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है.