scorecardresearch
 

Box Office: झुंड और बैटमैन रह गए पीछे, गंगूबाई का चला लोगों पर जादू

बॉक्स ऑफिस पर आलिया भट्ट की गंगूबाई का जलवा देखने को मिल रहा है. फिल्म तेजी से 100 करोड़ की कमाई की ओर बढ़ रही है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन की झुंड की अच्छे वर्ड ऑफ माउथ के मुताबिक कमाई नजर नहीं आ रही है.

Advertisement
X
गंगूबाई काठियावाड़ी
गंगूबाई काठियावाड़ी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आलिया की फिल्म का चला जादू
  • फैंस को पसंद आ रही गंगूबाई
  • अमिताभ की झुंड को नहीं मिल रही ऑडियंस

50 पर्सेंट कैपिसिटी के साथ सिनेमाहॉल खुले हुए हैं. साउथ, बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में रिलीज हो रही हैं. बॉलीवुड की बात करें तो आलिया की गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई है. इसके अलावा अमिताभ बच्चन की झुंड रिलीज हुई है. हॉलीवुड से बैटमैन मूवी ने दस्तक दी है. साउथ की दो फिल्में पहले से ही कमाई के मामले में चौंकाती नजर आ रही हैं. मगर मौजूदा समय में जो फिल्म बाजी मार रही है वो है आलिया भट्ट की गंगूबाई. एक-एक कर के जानते हैं बॉलीवुड की लेटेस्ट फिल्मों का बॉक्सऑफिस कलेक्शन.

द बैटमैन के अब तक का कलेक्शन(अनुमानित आंकड़े)-


गुरुवार - 75,00,000
शुक्रवार - 5,75,00,000
शनिवार - 7,50,00,000 
रविवार - 7,75,00,000
कुल - 21,75,00,000

 

झुंड के पहले वीकेंड का कलेक्शन-

शुक्रवार - 1,00,00,000
शनिवार - 1,50,00,000 
रविवार - 2,00,00,000
कुल - 4,75,00,000

गंगूबाई काठियावाड़ी का 10 दिनों का कलेक्शन (तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक)-

पहला सप्ताह - 69,00,00,000
शुक्रवार - 5,01,00,000
शनिवार - 8,20,00,000
रविवार - 10,08,00,000
दूसरा सप्ताह - 23,00,000,000
कुल - 92,22,00,000

क्या गंगूबाई काठियावाड़ी के बाद Alia Bhatt को बढ़ानी चाहिए अपनी फीस?

 

आलिया की फिल्म को करनी होगी और कमाई

अमिताभ बच्चन की झुंड से फैंस को काफी उम्मीदें थीं. फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा मिला था. अमिताभ बच्चन के रोल को सराहना भी खूब मिली. मगर जो एक जरूरी चीज फैंस को नहीं मिली वो थी ऑडियंस. वहीं बैटमैन भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन कर पाने में नाकामियाब रही है. पिछली कुछ बड़ी हॉलीवुड फिल्मों ने भारत में विदेशी फिल्मों की कमाई का स्टैंडर्ड बढ़ा दिया है. अपनी अब तक की कमाई से द बैटमैन उस स्टैंडर्ड को मैच नहीं कर पाई है. वहीं गंगूबाई की कॉन्स्टैंट कमाई ने उसे मजबूत स्थिति में ला दिया है. अभी भी फिल्म को काफी कमाई करने की जरूरत है. मगर 50 पर्सेंट ऑडियंस कैपिसिटी के मुताबिक फिल्म की कमाई को कम नहीं कहा जा सकता.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement