एक्टर अक्षय कुमार और डायरेक्टर प्रियदर्शन की जोड़ी को बड़े पर्दे पर सुपरहिट माना जात है. हेरा फेरी और भागमभाग जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके प्रियदर्शन, अक्षय संग हमेशा हिट साबित हुए हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि ये दोनों फिर साथ में एक फिल्म पर काम करने जा रहे हैं. खुद प्रियदर्शन ने इस बारे में जानकारी दी है.
फिर साथ आ रहे अक्षय-प्रियदर्शन
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में प्रियदर्शन ने बताया है कि वे अक्षय संग फिर काम करने जा रहे हैं. बस फर्क इतना होगा कि अक्षय फिल्म में एक्टिंग नहीं करेंगे. वे प्रियदर्शन के इस नए प्रोजेक्ट को प्रोड्यूस करते दिखेंगे. फिल्म की स्टारकास्ट पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन जल्द कोई घोषणा की जा सकती है. इस फिल्म को लेकर प्रियदर्शन खासा उत्साहित नजर आ रहे हैं.
अक्षय संग प्रियदर्शन की जोड़ी हिट
वैसे प्रियदर्शन ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वे लंबे समय से अक्षय संग एक फिल्म करना चाहते थे. उनकी माने तो अक्षय की तरफ से हमेशा उनके लिए दरवाजा खुला था, लेकिन वे खुद ही नहीं जाते थे. उनके मुताहिक वे एक अच्छी कहानी की तलाश में थे जो अक्षय जैसे स्टार के साथ न्याय कर पाए. अक्षय संग अपने काम के अनुभव को लेकर प्रियदर्शन बताते हैं कि वे काफी मेहनती कलाकार हैं. वे कहते हैं- अक्षय हमेशा मुझ पर भरोसा जताते हैं. वे कभी भी मुझ से नहीं पूछते कि मैं ऐसे क्यों कर रहा हूं, इस सीन की शूटिंग कैसे होगी. प्रियदर्शन के मुताबिक वे अक्षय संग काम करने में सहज महसूस करते हैं. कई फिल्में करने के बाद प्रियदर्शन अब किसी भी सितारे से फिल्म करने की भीख नहीं मांगना चाहते हैं. उनकी माने तो जो सितारा उनके साथ काम करना चाहता है, वे उन्हीं के साथ फिल्म करते हैं.
मालूम हो कि पिछली बार अक्षय और प्रियदर्शन की जोड़ी फिल्म खट्टा-मीठा में नजर आई थी. फिल्म कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. वर्क फ्रंट पर अक्षय कुमार की दो फिल्म बैल बॉटम और लक्ष्मी बॉम्ब रिलीज होनी है. दोनों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.