scorecardresearch
 

मालदीव में बेटे संग अजय देवगन ने बिताए कीमती पल, शेयर की थ्रोबैक फोटो

अजय ने मालदीव में अपने बेटे युग का 11 वां जन्मदिन मनाया था. जहां उनका पूरा परिवार मौजूद था. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए मालदीव की यादों को ताजा किया, उन्होंने कैप्शन में लिखा- युग ने मुझे लाइफ जैकेट की तरह पहना हुआ है. सितंबर के हमारे शॉर्ट ब्रेक की ये छोटी सी यात्रा मेरे लिए निर्णायक क्षणों में से एक है.

Advertisement
X
अजय देवगन अपने बेटे के साथ
अजय देवगन अपने बेटे के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अजय ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थ्रोबैक फोटो
  • 11 साल के हो चुके हैं युग
  • अजय की कई फिल्में पाइपलाइन में

अजय देवगन को अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद है. अभिनेता को सितंबर की शुरुआत में मालदीव में अपने बेटे युग के साथ समय बिताने का मौका भी मिला. वहां अजय into the Wild with bear grylls की शूटिंग कर रहे थे. अजय ने अपने इस ट्रिप की एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ बेटे युग नजर आते हैं.

अजय ने मालदीव में अपने बेटे युग का 11 वां जन्मदिन मनाया था. जहां उनका पूरा परिवार मौजूद था. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए मालदीव की यादों को ताजा किया, उन्होंने कैप्शन में लिखा- युग ने मुझे लाइफ जैकेट की तरह पहना हुआ है. सितंबर के हमारे शॉर्ट ब्रेक की ये छोटी सी यात्रा मेरे लिए निर्णायक क्षणों में से एक है.

काजल अग्रवाल के प्रेग्नेंट होने की चर्चा, नागार्जुन की फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस करेंगी रिप्लेस!
 

अजय ने कैसे दी थी बेटे को जन्मदिन की बधाई?

अजय देवगन ने युग की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो चिल करते हुए नजर आए थे. सिंघम एक्टर ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था- जन्मदिन मुबारक लड़के। हैप्पी टाईम हमेशा आपके आस-पास रहे युग. आपके जागने और मोमबत्ती फूंकने का इंतजार रहेगा.

Advertisement

बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं होंगी दिव्या अग्रवाल, बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने दिया हिंट
 

ये हैं अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में 

अजय देवगन अपनी अगली फिल्म मैदान में दिखाई देंगे, जो फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है. अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह के साथ Mayday, आलिया भट्ट, रामचरण और जूनियर एनटीआर के साथ आरआरआर पाइपलाइन में हैं. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी में वे कैमियो करेंगे. इसके अलावा जल्द ही वेब सीरीज रुद्र - द एज आफ डार्कनेस से अपना डिजिटल डेब्यू करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement