scorecardresearch
 

डब्बू रत्नानी के लिए ऋतिक रोशन का फोटोशूट, फराह खान बोलीं- 'ग्रीक गॉड'

अब फैंस के लिए ऋतिक की तरफ से सरप्राइज आ गया है और प्रशंसकों को खुश होने का एक और मौका मिल गया है. डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2021 के लिए सुपरस्टार ने फोटोशूट कराया है और इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डब्बू रत्नानी का फोटोशूट
  • ऋतिक रोशन ने शेयर की फोटो
  • जबरदस्त लुक में आ रहे नजर

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इंडस्ट्री के सबसे कूल एक्टर में से एक माने जाते हैं. इसके अलावा एक्टर की फिजीक और उनके डांस की तो दुनिया दीवानी है. ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में है. एक्टर को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी लेटेस्ट फोटो के इंतजार में रहते हैं. अब फैंस के लिए ऋतिक की तरफ से सरप्राइज आ गया है और प्रशंसकों को खुश होने का एक और मौका मिल गया है. डब्बू रत्नानी के कैलेंडर 2021 के लिए सुपरस्टार ने फोटोशूट कराया है और इसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फराह खान ने किया कमेंट

ऋतिक रोशन की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर बेजोड़ है. एक्टर इसमें अपने बाइसेप्स और सिक्स पैक ऐब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं. एक्टर शर्टलेस हैं और उनके चेहरे पर एक अलग ही सुकून नजर आ रहा है. एक्टर की इस फोटो पर फराह खान और कुणाल कपूर समेत कई सारे सेलेब ने कमेंट किया है. फराह खान ने ऋतिक की इस शानदार फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि कोई अचंभा नहीं कि लोग आपको ग्रीक गॉड कहते हैं.

 

फैंस को पसंद आई तस्वीर

फैंस भी ऋतिक रोशन की इस तस्वीर पर प्यार भरे कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने ऐड शूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था. इस दौरान वे अपने बाइसेप्स और एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आए थे. उनके इस वीडियो पर ईशा गुप्ता, वीर दास, अर्जुन कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे एक्टर ने कमेंट किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. 

Advertisement

'सांवले रंग' की वजह से एक्ट्रेस पर किए भद्दे कमेंट्स, दर्ज हुई शिकायत

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन 

वर्क फ्रंट की बात करें तो वे पिछली बार फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट नजर आए थे. इसके अलावा वे फिल्म सुपर 30 में नजर आए थे. फिलहाल एक्टर अपनी फिल्म फाइटर को लेकर चर्चा में चल रहे हैं. फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं. इसके अलावा वे अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज क्रिस के नए पार्ट को लेकर भी सुर्खियों में हैं.

Advertisement
Advertisement