अभिषेक बच्चन अपने जीजा जी कुणाल कपूर के लिए चियरलीडर बन गए हैं. कुणाल को ओटीटी के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर के अवार्ड से नवाजा गया है. लेकिन असल में कुणाल कपूर एक्टिंग में 17 साल पहले ही डेब्यू कर चुके थे. इस बात को जब कुणाल ने ट्वीट कर जाहिर किया तो अभिषेक बच्चन एक अच्छे दोस्त और रिलेटिव की तरह अपने जीजा को सपोर्ट करते नजर आए.
17 साल बाद मिला कुणाल को डेब्यू अवॉर्ड
कुणाल कपूर को 17 साल बाद द एम्पायर वेब सीरीज के लिए बेस्ट एक्टर डेब्यू का अवॉर्ड मिला है. ये एक पीरियड ड्रामा वेब सीरिज है, जो डिजनी प्लस हॉटस्टार पर अगस्त में रिलीज हुई थी. इस वेब सीरीज में कुणाल के साथ शबाना आजमी, डीनो मोरिया, दृष्टि धामी और आदित्य सील भी थे. सीरीज में कुणाल ने बाबर का रोल प्ले किया था. ये कुणाल की पहली वेब सीरीज थी. अवॉर्ड मिलने के बाद कुणाल ने अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की.
कुणाल ने ट्विटर पर अवॉर्ड मिलने की खुशी को फैंस से शेयर किया. कुणाल ने लिखा- ''जाहिर है, हर चीज के लिए दूसरी बार भी होता है! किसने सोचा होगा कि 17 साल बाद मैं फिर से सर्वश्रेष्ठ अभिनय का पुरस्कार जीतूंगा! आपको सभी को धन्यवाद.'' इसी के साथ कुणाल ने पूरी टीम को भी शुक्रिया अदा किया.
Apparently, there is a second time for everything too! Who would have thought 17 years later I’d win a best debut acting award AGAIN! Thank you #ottplayawards2022 @htcity
Thank you @EmmayEntertain @nikkhiladvani @mitaksharakumar for this fantastic opportunity in The Empire 🤗 pic.twitter.com/1Oyv3BeqT4— Kunal Kapoor (@kapoorkkunal) September 12, 2022
जीजा जी की जीत पर अभिषेक का रिप्लाई
जीजा को अवॉर्ड मिलते देख अभिषेक बच्चन भी फूले नहीं समाए. अभिषेक ने उनके ट्वीट पर मजेदार रिएक्शन दिया. अभिषेक ने जीजा जी को प्रेज करते हुए लिखा- 'वेल डन जीजा जी! आप इसे डिजर्व करते हो. सेकेंड चांसिज वगैरह का तो पता नहीं, लेकिन आप अब भी न्यू कमर जैसे ही लगते हो.' अभिषेक बच्चन का इस तरह से अपने जीजा जी को प्रेज करना फैंस को भी मजेदार लगा.
Well done Jijaji!!!! So well deserved. Don’t know about second chances etc. You certainly still look like a new comer!!
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) September 12, 2022
कुणाल कपूर की शादी अभिषेक बच्चन की कजिन नैना बच्चन से 2015 में हुई है. इसी साल कपल की जिंदगी में एक बेबी का वेलकम हुआ है. कुणाल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत नसीरुद्दीन शाह के थिएटर से की थी. इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया. कुणाल ने बॉलीवुड में फिल्म 'मीनाक्षी' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेत्री तब्बू नजर आईं थीं.