भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की जंग किसान आंदोलन के बाद अब MSP को लेकर जारी है. MSP को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार और पार्टी अलग रहनी चाहिए. इस मुद्दे पर बड़ी बहस छिड़नी चाहिए, पार्टी को अलग रखकर CM और PM को इस पर बातचीत करें. आजतक से बातचीत में बीजेपी (BJP) प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि संविधान में व्यवस्था है कि राज्यपाल और राष्ट्रपति किसी भी पार्टी के कार्यक्रम में नहीं जाते हैं. चूंकि ये जनप्रतिनिधि हैं राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के रुप में चुनकर आते हैं इसलिए माने जाते हैं. सुधांशु त्रिवेदी ने आगे और क्या कहा देखें ये वीडियो.
Regarding MSP, National Spokesperson of Bharatiya Kisan Sangh Rakesh Tikait said that the government and the party should remain separate. CM and PM should talk about this keeping the party separate. Watch this video what Sudhanshu Trivedi said on this issue.