उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं. लखनऊ की सड़कों पर समाजवादी पार्टी के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं तो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ट्विटर पर यूपी सरकार को घेर रहे हैं. गुरुवार को अखिलेश यादव ने चार घंटे के अंदर तीन ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पहले महंगाई का मुद्दा उठाया. फिर उन्होंने यूपी की 17 हवाई पट्टियों में से 12 को निजी क्षेत्र को सौंपने के मसले पर योगी सरकार पर हमला बोला. आखिर में फिर अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरने की कोशिश की.
अखिलेश यादव के ट्वीट-
- अखिलेश यादव ने गुरुवार को पहला ट्वीट करते हुए कहा- 'रसोई गैस के दाम 25 रुपया और बढ़ाकर भाजपा सरकार ने आम लोगों के घरों के चूल्हे ‘बुझा’ दिये हैं, उज्ज्वला योजना का नाम बदलकर ‘बुझव्वला योजना’ कर देना चाहिए.'
- इसके थोड़ी देर बाद अखिलेश यादव ने दूसरा ट्वीट किया और कहा- 'हवा-हवाई बातें करने वाले भाजपाइयों को समझ आ गया है कि उनके बस का कुछ भी नहीं है इसीलिए वो उप्र की हवाई पट्टियों तक को पूंजीपतियों के हाथ में सौंप रहे हैं और लगता है ख़ुद से ही कह रहे हैं कि ‘हम से न हो पाएगा’, भाजपाई सब कुछ बेचकर चैन की नींद सोना चाहते हैं.'
- फिर अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करके कहा, '‘महँगा सिलेंडर’ बना मुड्डा, चूल्हे पर सिक रहा है भुट्टा.'
महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ते क्राइम के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
दो दिनों से लखनऊ की सड़कों पर समाजवादी पार्टी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन सपा के कई नेता बैलगाड़ी से विधानसभा पहुंचे. इसके बाद विधानसभा के गेट पर जबरदस्त प्रदर्शन किया. सपा नेता राजेश यादव तो गले में आईना लटाकर पहुंचे, जिस पर लिखा था- बीजेपी को सच का आईना दिखाएं.
दरअसल, यूपी में समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों पर घेरने का प्लान बनाया है. इसके साथ ही सपा की ओर से पंचायत चुनाव के दौरान महिलाओं के साथ की गई अभद्रता को भी मुद्दा बनाया जा रहा है.