फिरोजाबाद में विधानसभा की पांच सीटें टुंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और सिरसागंज है. यहां दो सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है जबकि 3 सीटों पर समाजवादी पार्टी के साइकिल ने कमाल दिखाया है.
फिरोजाबाद के सभी सीटों के चुनाव रिजल्ट
टुंडला सीट से BJP उम्मीदवार Prem Pal Singh Dhangar ने जीत दर्ज की है. उन्होंने सपा के Rakesh Babu को 32597 वोटों के अंतर से हराया है
वहीं जसराना से सपा नेता Sachin Yadav 8956 वोटों के अंतर से विजयी हुए हैं. उन्होंने BJP उम्मीदवार Manvendra Pratap Singh को मात दी है.
फिरोजाबाद सीट पर BJP नेता Manish Asija 13268 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने सपा उम्मीदवार Saifurrahaman उर्फ छुट्टन भाई को परास्त किया है.
शिकोहाबाद सीट पर सपा नेता Mukesh Verma ने बाजी मारी है. उन्होंने 1116 वोटों के अंतर से BJP के Om Prakash Verma को हराया है. Mukesh Verma को 77611 मत मिले जबकि Om Prakash Verma को 76495 मत मिले.
सिरसागंज सीट से सपा के Sarvesh Singh ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी BMUP उम्मीदवार Kedar Singh Kusawaha को हराया है.
06:42PM - Firozabad सीट पर BJP प्रत्याशी Manish Asija को पर कड़ी टक्कर मिल रही है क्योंकि वह इस समय सिर्फ 1736 मतों से आगे हैं, SP के Saifurrahaman Urf Chhuttan Bhai 68054 लेकर पीछे चल रहे है.
04:47PM - फिरोजाबाद के टुंडला सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रेम पाल सिंह जीत की तरफ बढ़ रहे हैं. वो 73833 वोटों के साथ भारी बढ़त बनाए हुए हैं. जबकि समाजवादी पार्टी पिछड़ गई है और उम्मीदवार राकेश बाबू को 38740 वोट मिले हैं. वहीं बीएसपी प्रत्याशी अमर सिंह को अब तक 22 685 वोट मिले हैं.
11:17AM - फिरोजाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष असीजा आगे चल रहा है. उन्होंने सपा उम्मीदवार सैफुर्रहमान उर्फ छुट्टन भाई से 13500 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है.
09:50AM - शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल गई है. अब तक 289 सीटों का रुझान आया है, जिसमें बीजेपी 202 सीटों पर आगे है और सपा 77 सीटों पर आगे है. बीएसपी 4 और कांग्रेस भी 4 सीटों पर आगे है.
8:46AM: फिरोजाबाद के पांचों सीटों पर काउंटिंग शुरू, पोस्टल वोटों की हो रही है गिनती
ये भी पढ़ें: