scorecardresearch
 

रिकॉर्ड नंबर में करें मतदान, असम-बंगाल के युवा दोस्तों से PM मोदी की अपील

पश्चिम बंगाल में होने वाला पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक चलेगा. वहीं असम में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार को प्रयोग करने का आग्रह किया है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार को प्रयोग करने का आग्रह किया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बंगाल और असम में पहले चरण का मतदान
  • पीएम ने मतदाताओं से की रिकॉर्ड वोटिंग की अपील

West Bengal-Assam First Phase Voting: पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है. आज  बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे, जबकि असम की 47 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. चुनाव आयोग ने इस बार वोट डालने का समय बढ़ा दिया है. वहीं पीएम मोदी ने असम और बंगाल के वोटर्स से अपील की है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें वहीं उन्होंने युवाओं से भी खास आग्रह करते हुए कहा कि मैं सभी युवा मित्रों से मतदान करने का आग्रह करता हूं. 
 

निडर होकर करें मतदानः अमित शाह

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से निडर होकर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है. अमित शाह ने कहा कि मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि बंगाल के गौरव को पुर्नस्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें. आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पान की बंगाल की रचना को स्वीकार करेगा.

बता दें कि असम में 47 सीटों पर पहले चरण के वोटिंग हो रही है. असम में विधानसभा की 126 सीटें हैं, जिनमें से 47 सीटों पर पहले चरण का मतदान हो रहा है. ये सीटें ऊपरी असम और ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे के 12 जिलों में हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की बांकुरा, पुरुलिया, झारग्राम, पश्चिमी और पूर्वी मिदनापुर जिले की 30 सीटों पर वोटिंग हो रही है. 

Advertisement


पश्चिम बंगाल की 30 सीटों में पटाशपुर, भगवानपुर, खेजुड़ी, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, एगरा, रामनगर, बिनपुर, गोपीबल्लभपुर, झारग्राम, नयाग्राम, केशियरी, गड़बेता, सालबनी, खड़गपुर, मेदिनीपुर, दांतन, बंदवान, बलरामपुर, जयपुर, पुरूलिया, बाघमुंडी, मानबाजार, पारा, रघुनाथपुर, काशीपुर, सालतोरा, रानीबांध, रायपुर और छातना सीट पर पहले चरण में मतदान हों रहे हैं.

गौरतलब है कि असम में 3 चरणों में 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव होंगे जबकि पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को मतदान होगा. इन दोनों राज्यों समेत अन्य पांच राज्यों में 2 मई को रिजल्ट आएंगे.

Advertisement
Advertisement