scorecardresearch
 

दिल्ली को वर्ल्ड क्लास बनाना चाहते हैं, विकासपुरी से विकास नदारद

अगर दक्षिणी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के कुछ वार्डों की तस्वीर भर देख लें तो वो खुद अपने सपने पर शर्म आने लगेगी

Advertisement
X
दक्षिणी दिल्ली का विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र
दक्षिणी दिल्ली का विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र

देश के राजधानी दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटीज में शुमार करने का सपना देखा जाता है. वहीं अगर दक्षिणी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के कुछ वार्डों की तस्वीर भर देख लें तो वो खुद अपने सपने पर शर्म आने लगेगी. विकासपुरी विधानसभा के 6 वार्डों में ज्यादातर वार्ड्स निगम की उपेक्षा के शिकार हैं. ज्यादातर इलाकों में रहना तो दूर, कुछ देर खड़ा होना भी मुश्किल है, पर यहां के पार्षद हो या विधायक किसी ने इनकी सुध नहीं ली.

विकासपुरी में एक तरफ जहां पॉश कॉलोनियां हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हस्तसाल जे जे कॉलोनी और सैनिक एन्क्लेव की खस्ताहाल सड़कें भी हैं. जहां साल भर बिना बरसात नाली का पानी भरा रहता है. यहां हालात इतने बुरे हैं कि आप सोचने को मजबूर हो जायंगे के क्या आप वाकई दिल्ली में हैं.

Advertisement

महीनों से नहीं हुई सफाई
सुनने में भले ही ये काल्पनिक लगे पर सच्चाई यही है कि विकासपुरी का रणहौला वार्ड हो या फिर हस्तसाल या सैनिक एन्क्लेव, यहां 6-7 महीनों में एक बार सफाई होती है. वो भी निगम के सफाई कर्मियों के रहमोकरम पर निर्भर करता है. हालात ये हैं कि इन तीनों वार्डों में खुली पड़ी नालियां कूड़े और कचड़े से भरी हुई हैं और जाम पड़ी हैं.

बिन बारिश सड़कों पर भरा पानी

सैनिक एन्क्लेव कहने को तो विकासपुरी का एक वार्ड है पर वहां के हालात किसी दूर-दराज इलाके के गांव से भी बदतर है. सड़क पर साल भर पानी भरा रहता है. बिना बारिश के टूटी हुई सड़कों पर भरा हुआ पानी हर समय किसी बड़े हादसों को न्योता दे रहा है. आएं दिन बच्चे और बाइकर्स नाली के पानी से भरे गढ़ों में गिरते हैं और अपनी किस्मत पर आंसू बहाते हैं. सोचने वाली बात ये है कि निगम हो या स्थानीय विधायक इसी क्षेत्र से गुजरते हैं पर इनके लाख गुहार लगाने के बाद भी कुछ नहीं करते हैं.

कूड़ेदान में तब्दील हुए पार्क

विकासपुरी के ज्यादातर पार्को के हालत बहुत खराब हैं. सालों से रख-रखाव के अभाव के चलते ये कूड़ेदान में तब्दील हो चुके है और क्षेत्र के बच्चे उसी गंदगी में खेलने को मजबूर हैं. बड़ों के लिए सैर करने के लिए पार्क तो दूर चलने के लिए साफ सड़क तक नहीं हैं.

Advertisement

सरकारी स्कूल के सामने 6 फ़ीट के खुली नाली

पढ़ रहा है इंडिया बढ़ रहा है इंडिया जैसे नारे हस्तसाल के जे जे कॉलोनी के लिए बेमानी है क्योंकि यहां के बच्चों के लिए स्कूल जाना किसी जंग से कम नहीं. स्कूल के ठीक सामने 6 फ़ीट के खुली हुई नाली है जिसमें आये दिन बच्चे गिरते हैं. स्कूल से लगे खाली मैदान कूड़े से भरे है जिसमें सूअर और अन्य जीव जंतु अपना घर बनाये बैठें हैं.

शाइनिंग इंडिया के राजधानी का एक इलाका इतना पिछड़ा कैसे हो सकता है ये समझ पाना मुश्किल है. इतने बुरे हालातों में अगर ये शिकायत करे भी तो किससे. पार्षदों का कहना है की ये विधायकों की गलती है और विधायकों का कहना है साफ सफाई निगम के हाथ में है. गलती किसी की भी हो पर विकासपुरी में विकास कछुएं की गति से भी धीमा है और खामियाजा यहां के लोग भुगत रहे हैं.

Advertisement
Advertisement