scorecardresearch
 

गुजरात में जमीन व शराब का अवैध कारोबार: सिब्बल

कपिल सिब्बल ने बीजेपी व पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि कालाधन का विरोध करने वाली इस पार्टी के नेताओं की असलियत सामने आ गई है. कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि गुजरात में जमीन और शराब से जुड़ा अवैध कारोबार हो रहा है.

Advertisement
X
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)
कपिल सिब्बल (फाइल फोटो)

कपिल सिब्बल ने बीजेपी व पार्टी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर करारा प्रहार करते हुए कहा है कि कालाधन का विरोध करने वाली इस पार्टी के नेताओं की असलियत सामने आ गई है. कपिल सिब्बल ने आरोप लगाया कि गुजरात में जमीन और शराब से जुड़ा अवैध कारोबार हो रहा है.

सिब्बल ने कहा कि कालाधन की बात करने वाले खुद ही इसमें लिप्त हैं. सिब्बल ने नरेंद्र मोदी की बात को दुहराते हुए कहा, 'करेंसी काली नहीं होती है, दिमाग काला होता है.' सिब्बल ने पूछा, 'क्या मोदी इस पर जवाब देंगे? क्या वे कालाधन रखने वाले उम्मीदवारों को हटाएंगे?'

सिब्बल ने आरोप लगाया कि गुजरात में जमीन और शराब का अवैध कारोबार वैसे ही हो रहा है, जैसे कर्नाटक में माइनिंग का काला धंधा हो रहा है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारण गुजरात में 3 हजार करोड़ के राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि गुजरात में कुल नुकसान 30 हजार करोड़ का है. उन्होंने पूछा कि क्या अवैध शराब मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई होगी?

Advertisement
Advertisement