हर बार MVA की बैठक में मौजूद रहने वाले प्रकाश आंबेडकर ने बड़ा बयान दिया है. प्रकाश आंबेडकर इस बात का खुलासा किया है कि आखिर क्यों MVA लोकसभा सीट पर कोई फैसला नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि, 15 सीटों को लेकर कांग्रेस, NCP और उद्धव में आपस में गतिरोध है, इसलिए कोई फैसला नहीं हो पा रहा है.
MVA में कहां है गतिरोध
VBA चीफ प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र में गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि '15 सीटें ऐसी हैं जिस पर महा विकास आघाड़ी की वर्तमान की तीन पार्टियों में कुछ गतिरोध है. जब तक उनका आपस का गतिरोध नहीं निपट जाता तब तक हमारे बारे में कोई निर्णय कर पाना उनके लिए संभव नहीं होगा.
कांग्रेस और उद्धव के बीच 10 सीटों पर फंसी बात
10 सीटें ऐसी हैं जिन सीटों पर शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी और कांग्रेस दोनों ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. 5 सीटें ऐसी हैं जहां पर कांग्रेस, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे और एनसीपी शरदचंद्र पवार तीनों ही पार्टियां चुनाव लड़ना चाहती हैं, तो ऐसी कुल 15 सीटें हैं जिन पर फिलहाल MVA में गतिरोध है, उनका आपस का गतिरोध ही समाप्त नहीं हो पा रहा है और इसी कारण से सीटों के बंटवारे और इसकी घोषणा होने में समय लग रहा है.'
'हम फॉर्म भरने के आखिरी तारीख तक रुकेंगे'
VBA प्रमुख ने कहा कि हम साथ नहीं जाएंगे, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. दिक्क़त उनकी है. उनकी 15 सीटों पर फसा हुआ पेंच जबतक नहीं सुलझता तबतक हम फैसला नहीं ले सकते. हम फॉर्म भरने के आखिरी तारीख तक रुकेंगे. हम कैंडिडेट पर नहीं चलते पार्टी कैडर पर चलते हैं. हम अकेले ठेकेदार नहीं बैठे निर्णय लेने के लिए. सभी को हिफाज़त के लिए निर्णय लेना होगा. वो सभी अपने पार्टी के ठेकेदार हैं. उन्होंने कहा कि एमवीए के तीन दलों को एक साथ आना उनकी मज़बूरी है. लगता है साथ आएँगे. हम किसी एक के साथ जाएंगे ये अभी नहीं बता सकते. फिलहाल तीनो के साथ जाने का मन बना लिया है