बिहार में NDA के सीट बंटवारे में पशुपति पारस को तरजीह ना मिलने की बात सामने आ रही है. इस बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के प्रमुख पशुपति पारस आज महागठबंधन के साथ जाने को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. दिल्ली में आज RLJP संसदीय बोर्ड की बड़ी बैठक है.
दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे के जिस फॉर्मूले की बात सामने आ रही है, उससे पारस खेमे में मायूसी है. इस बीच महागठबंधन के नेता लगातार पारस खेमे से संपर्क साध रहे हैं. कल (13 मार्च) जैसे ही चिराग को NDA में तरजीह मिलने की बात सामने आई, पशुपति पारस ने देर रात तक अपने सांसदों के साथ बातचीत की. बताया जा रहा है कि वह केंद्रीय कैबिनेट से इस्तीफे के विकल्प पर भी विचार कर रहे हैं.
इस बीच जब केंद्रीय मंत्री और बिहार BJP के सीनियर नेता गिरिराज सिंह से सीट शेयरिंग के ऐलान को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,'बिहार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. जब सबकुछ हो जाएगा तो बता दिया जाएगा.'
16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी नीतीश की JDU
एक दिन पहले ही सूत्रों के हवाले से यह बात सामने आई थी कि NDA ने बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर लंबे समय से जारी सस्पेंस अब खत्म कर लिया है. इसमें कहा गया कि जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को 1 सीट, उपेन्द्र कुशवाह की पार्टी RLM को 1 सीट और चिराग पासवान को हाजीपुर समेत 5 सीटें देने पर सहमति बनी है. इसके अलावा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. जबकि पशुपति पारस की पार्टी को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलेगी.
पशुपति पारस को राज्यपाल बनने का ऑफर!
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने पशुपति पारस को राज्यपाल बनाने और समस्तीपुर सांसद प्रिंस राज को बिहार सरकार में मंत्री बनाने का ऑफर दिया है. बता दें कि प्रिंस राज चिराग पासवान के चचेरे भाई है. पिता रामचंद्र पासवान की मृत्यु के बाद प्रिंस राज समस्तीपुर से उपचुनाव जीतकर सांसद बने थे, लेकिन साल 2021 में लोक जनशक्ति पार्टी टूट गई और प्रिंस राज पशुपति पारस के खेमे में चले गए थे. बताया जा रहा है कि इस फैसले के बाद ही पशुपति पारस नाराज हैं और महागठबंधन के साथ जाने की संभावनाओं पर भी विचार कर रहे हैं.
जेपी नड्डा के आवास पर हुई अहम बैठक
बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मीटिंग हुई. इसमें चिराग पासवान और मंगल पांडेय के साथ जेपी नड्डा ने सीट शेयरिंग पर चर्चा की. इससे पहले मंगल पांडेय ने पशुपति पारस से भी सीट शेयरिंग को लेकर मुलाकात की थी.
चिराग को मिल सकती हैं ये सीटें
1. हाजीपुर (इस सीट से चिराग पासवान चुनाव लड़ सकते हैं)
2. वैशाली
3. जमुई/गोपालगंज (जमुई अशोक चौधरी के लिए जेडीयू मांग रही है)
4. खगड़िया
5. नवादा