बिहार में पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले तेजस्वी यादव ने एक बड़ी घोषणा करते हुए चुनावी माहौल गरमा दिया है. तेजस्वी ने वादा किया है कि अगर महागठबंधन की सरकार बनती है तो हर महिला के खाते में ₹30,000 की राशि जमा की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, '14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन माँ बहे मानवता के तहत पूरे 1 साल का ₹30,000 माता बहनों के खाते में हम लोग डालने का काम करेंगे.' यह घोषणा महागठबंधन के घोषणापत्र में किए गए ₹2500 प्रति माह के वादे से अलग है, जिसमें अब पूरी राशि एकमुश्त देने की बात कही गई है.