बिहार में महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही सियासी घमासान छिड़ गया है, जब एक पोस्टर पर केवल तेजस्वी यादव की तस्वीर दिखने पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी. पप्पू यादव ने कहा, 'राहुल गांधी की फोटो पर ही वोट मिलेंगे.' उन्होंने इस घटना को अशुभ संकेत बताते हुए कहा कि जब तक सीटों की वापसी की घोषणा नहीं हो जाती, तब तक गठबंधन को कोई कदम नहीं उठाना चाहिए.