राजनीति में वोट के लिए हो रहे झगड़े के बीच सबकी नजर नीतीश कुमार पर है, जो पहले फ्री के वादों का विरोध करते थे. अब नीतीश कुमार ने चुनावी तैयारियों के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है. दावा है कि 33,926 करोड़ रुपये से अधिक अब सरकारी खजाने से बिहार में खर्च होगा. बिहार पर पहले से ही 4 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. जुलाई महीने में 125 यूनिट फ्री बिजली का वादा करके नीतीश कुमार ने बताया कि वे भी रेवड़ियों की राजनीति की राह पर चल पड़े हैं.