बिहार चुनाव में पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भी महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है, जिसमें मुकेश सहनी की वीआईपी, आरजेडी और कांग्रेस के बीच खींचतान चरम पर है. आजतक संवाददाता रोहित सिंह के अनुसार, 'यहाँ पर एक बहुत ही एक उहापोह की स्थिति है, एक कॅन्फ़्यूज़न की स्थिति है'. सूत्रों के मुताबिक, मुकेश सहनी 18 सीटों की मांग पर अड़े हैं, जबकि आरजेडी 12 सीटें देना चाहती है. सिमरी बख्तियारपुर, बछवाड़ा और राजगीर जैसी कई सीटों पर पार्टियों के बीच आपसी दावेदारी के कारण मामला उलझा हुआ है.