बिहार की राजनीति में एक बार फिर पोस्टर विवाद ने हलचल मचा दी है, जिसमें महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले लगे पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव का चेहरा दिखने और राहुल गांधी की तस्वीर न होने पर सवाल उठ रहे हैं. इस विवाद के बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर गठबंधन में एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की है. इसी बहस के दौरान एक तीखी टिप्पणी सामने आई, जिसमें कहा गया कि 'इस देश में यदि कोई सम्मान है तो राहुल गांधी का है और देश में नरेंद्र मोदी जी के सामने किसी को वोट लोग देंगे और किसी का रिस्पेक्ट है तो राहुल गांधी के अलावा कोई रिस्पेक्ट नहीं है.'