दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन में तनाव बढ़ गया है. AAP और कांग्रेस के बीच टकराव सामने आया है. केजरीवाल ने कांग्रेस और BJP को मिले हुए बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे खारिज किया. क्षेत्रीय दलों ने AAP का समर्थन किया है. इस विवाद से इंडिया गठबंधन की एकता पर सवाल उठ रहे हैं. AAP का दावा है कि दिल्ली में वही BJP को हरा सकती है. कांग्रेस ने भी अपनी मजबूती का दावा किया है.