दिल्ली में राज्यसभा चुनावों से पहले बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने आम आदमी पार्टी के 10 साल के शासन का चार्जशीट पेश किया. बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार कंगाल हुई जबकि आप विधायक मालामाल हो गए. खंडेलवाल ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र की 10 विधानसभाओं का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जो सड़कें टूटी थीं, आज भी वैसी ही हैं. कोई नया अस्पताल, कॉलेज, स्कूल या फ्लाईओवर नहीं बना.