बिहार चुनाव के लिए घोषणापत्रों जारी होने क बाद NDA और महागठबंधन एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस कड़ी में यूपी के उपमुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी के सह-प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष के वादों को सिरे से खारिज कर दिया. मौर्य ने कहा, 'महागठबंधन के जो वादे हैं वो फर्जी हैं, वो 3 करोड़ नौकरी देंगे, ₹30 हजार महीने जीविका दीदी को देंगे, असंभव है.