आज तक पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा और बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बीच चुनाव आयोग की मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया को लेकर तीखी नोकझोंक हुई. कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने आरोप लगाया, 'बीजेपी इलेक्शन कमीशन को बचाती है, इलेक्शन कमीशन बी जे पी की सरकारें बनाती है.' उन्होंने बिहार की मतदाता सूची में लाखों डुप्लीकेट और फर्जी पते वाले वोटरों के होने का दावा करते हुए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए.