scorecardresearch
 

Jokihat Election Results: जोकीहाट में बदला माहौल, AIMIM के मुर्शिद आलम 51 हजार वोटों से जीते

Jokihat Vidhan Sabha Chunav Results : जोकीहाट विधानसभा सीट से AIMIM के मुर्शिद आलम 51 हजार वोटों से जीत गए हैं. यहां एआईएमआईएम के मोहम्मद मुर्शिद आलम, राजद के शाहनवाज़ आलम और जेएसपी के सरफराज़ आलम के बीच त्रिकोणीय संघर्ष चला.

Advertisement
X
शहनवाज आलम और सरफराज आलम (Photo: FILE PHOTO)
शहनवाज आलम और सरफराज आलम (Photo: FILE PHOTO)

जोकीहाट सीट से AIMIM के मोहम्मद मुर्शिद आलम 51 हजार वोटों से जीत गए. उन्हें 83 हजार 737 वोट मिले. उन्होंने JDU के मंज़र आलम को 28 हजार 803 वोटों से हरा दिया. इस अहम सीट पर हर चुनाव में दो सगे भाइयों में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. इस बार भी एआईएमआईएम के मोहम्मद मुर्शिद आलम, राजद के शाहनवाज़ आलम और जेएसपी के सरफराज़ आलम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला बना. बता दें कि आमने सामने खड़े सरफराज और शहनवाज सगे भाई हैं.

2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में AIMIM के शाहनवाज़ ने इस सीट पर RJD के सरफराज़ आलम को 7,383 वोटों से पराजित किया, जो कुल मतदान का 4.24% था. वहीं 2015 में JDU के सरफराज़ आलम ने इसी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत यादव को 53,980 वोटों के बड़े अंतर से हराया था, जो कुल पड़े वोटों का 34.06% था.

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स यहां चेक करें

LIVE UPDATES

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

-जोकीहाट सीट से AIMIM के मुर्शिद आलम 51 हजार वोटों से जीते.

-AIMIM के मुर्शिद आलम 28815 वोटों से आगे चल रहे हैं.

-जेडीयू के मंजर आलम 5213 वोटों से पीछे.  AIMIM के मुर्शिद आलम 35907 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं.

-ढाका में एकाएक माहौल बदला है. यहां AIMIM के मुर्शिद आलम 27830 वोटों के साथ लीड कर रहे हैं और उन्होंने जेडीयू के मंजर आलम को 3567 वोट से पछाड़ दिया है.

Advertisement

-AIMIM के मुर्शिद आलम दूसरे नंबर पर अब सिर्फ 63 वोट से मंजर आलम से पीछे हैं.

-राजद के शहनवाज आलम पिछड़ गए हैं.

-AIMIM के मुर्शिद आलम  को 3534 वोट से पछाड़ते हुए, जेडीयू के मंजर आलम आगे चल रहे हैं.

- जेडीयू के मंजर आलम आगे चल रहे हैं . AIMIM के मुर्शिद आलम 4576 वोटों से उनसे पीछे हैं.

Bihar Election Result 2025 LIVE: क्या बिहार में डबल सेंचुरी मारेगा NDA? रुझानों में 190 के करीब हुईं सीटें

-जोकीहाट निर्वाचन क्षेत्र में शहनवाज आलम आगे चल रहे हैं. मुर्शिद और सरफराज फिलहाल पीछे हैं.

-सबसे पहले पोस्टल बैलेट गिने जा रहे हैं. कुछ देर में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और उसके कुछ घंटों बाद नई विधानसभा की तस्वीर साफ हो जाएगी.

-सुबह के 8 बजे से जोकीहाट समेत बिहार की सभी विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement