बिहार के मुजफ्फरपुर में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा से पहले ही ‘बुलडोजर’ पहुंच गया, जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. मुजफ्फरपुर क्लब में लगे बुलडोजर के पास लोग बड़ी संख्या में पहुंचकर सेल्फी लेते नजर आए.
दरअसल, सभा स्थल पर मौजूद लोगों के बीच यह चर्चा जोरों पर रही कि 'अब बिहार में भी चलेगा बुलडोजर' लोग इसे भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ कार्रवाई का प्रतीक बता रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के समर्थकों का कहना है कि बुलडोजर ‘बेहतर शासन’ और ‘कड़े प्रशासन’ की पहचान बन चुका है.
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: मुजफ्फरपुर में कारीगरों का छलका दर्द, शहद किसानों ने मांगी MSP
योगी करेंगे जनसभा को संबोधित
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
योगी आदित्यनाथ आज मुजफ्फरपुर क्लब में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बुलडोजर की मौजूदगी ने कार्यक्रम से पहले ही माहौल को राजनीतिक रंग दे दिया है और लोगों में सभा को लेकर उत्साह साफ दिखाई दे रहा है.
यूपी के CM दरभंगा में चुनावी जनसभा को किया संबोधित
बता दें कि आज यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दरभंगा के पिंडारुच गांव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को राम द्रोही बताया और कहा कि जो मां जानकी का विरोधी है, वह हमारा भी विरोधी है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण का उल्लेख किया और कहा कि जब रामलला विराजमान होंगे, तब मिथिला में मां जानकी भी विराजमान होंगी.
'पप्पू, टप्पू, अप्पू... INDI गठबंधन तीन बंदरों की जोड़ी'
उन्होंने विपक्षी महागठबंधन पर भी जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस वाले हिंदू द्रोही हैं, रामद्रोही हैं. उन्होंने कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा. आज इंडी गठबंधन के तीन बंदर आ गए- पप्पू, टप्पू और अप्पू के नाम पर. यह गठबंधन तीन बंदर की जोड़ी है. सीएम योगी ने कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता. टप्पू सच देख नहीं सकता. अप्पू सच सुन नहीं सकता. ये इंडी गठबंधन के तीन बंदरों की जोड़ी बिहार में खानदानी माफिया को अपना शागिर्द बनाकर सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहे हैं.