दिल्ली की राजनीति में एक नई उपलब्धि के साथ सीएम आतिशी ने मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. चुनावी हलफनामे में, उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 76.93 लाख रुपये घोषित की है, जिसमें उनके नाम पर न तो कोई घर है और न कार. वह दिल्ली में कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं.
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक, आतिशी के चल संपत्तियों में 30,000 रुपये कैश, एक लाख रुपये की सोने की ज्वैलरी और बैंक अकाउंट्स में लगभग 75 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग्स शामिल है. उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'कंबल, चश्मा, जैकेट, सोने की जंजीर...' प्रवेश वर्मा पर आतिशी, केजरीवाल और संजय सिंह के नए आरोप
2023-24 में आतिशी की आय 9.62 लाख रुपये रही
2020 विधानसभा चुनाव के दौरान, आतिशी की कुल संपत्ति 59.79 लाख रुपये थी, जो अब 17.14 लाख रुपये बढ़ गई है. वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आतिशी की आय 962,860 रुपये रही. ये 2022-23 में 472,680 रुपये थी.
नामांकन के बाद, आतिशी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का आभार जताया. उन्होंने कहा, "मकर संक्रांति के मौके पर मैंने अपना नामांकन पत्र भरा है. मुझे आशा है कि जैसे पिछले चुनावों में मुझे लोगों का प्यार मिला, वैसे ही यह आगे भी मिलता रहेगा."
आतिशी ने अपना सरनेम 'मार्लेना' ही बताया
आतिशी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की है. हलफनामे में उन्होंने अपने सरनेम को लेकर चल रही भ्रम को भी स्पष्ट किया. मसलन, अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से आतिशी ने अपना सरनेम 'मार्लेना' हटा लिया है, लेकिन हलफनाम में उन्होंने अपना सरनेम अभी भी 'मार्लेना' ही बताया है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: कालकाजी विधानसभा सीट से CM आतिशी और कांग्रेस लीडर अलका लांबा ने भरा नामांकन
आतिशी को आम आदमी पार्टी ने कालकाजी सीट से मैदान में उतारा है. उनका सामना बीजेपी के रमेश बिधूड़ी से होगा. इस सीट से कांग्रेस ने अल्का लांबा को टिकट दिया है. 2020 में उन्होंने बीजेपी के धरमबीर को 11,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया था.