West Bengal Madhyamik Result 2019: वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने माध्यमिक कक्षा 10वीं के परिणाम की तारीख को जारी कर दिया है. परिणाम 21 मई को घोषित किए जाएंगे. इंडियन एक्सप्रैस की रिपोर्ट के अनुसार वेस्ट बंगाल बोर्ड के अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली ने कहा, “बोर्ड 21 मई को सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणामों की घोषणा करेगा. छात्र सुबह 10 बजे वेबसाइट- wbbse.org के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकते हैं." उम्मीदवार wbbse.org और wb.allresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकते हैं. वहीं उम्मीदवार परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी देख सकते हैं.
उम्मीदवारों को डब्ल्यूबी 10 टाइप करना होगा, उसके बाद रोल नंबर और 54242 / 56263/58888 पर भेजना होगा. जैसे ही परिणाम जारी होगा उसके बाद मोबाइल पर आपके नंबर भेज दिए जाएंगे.
आपको बता दें, इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, डब्ल्यूबीबीएसई मध्यामिक कक्षा 10वीं की परीक्षा के पेपर लीक होने के कारण परीक्षा और परिणाम दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पहली परीक्षा बंगाली के साथ ही लगातार 6 दिन तक परीक्षाओं के पेपर लीक होते रहे थे. इस साल परीक्षा 22 फरवरी को समाप्त हुई थी. परीक्षा में कुल 10.66 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. पिछले साल बोर्ड ने 10 जून 2019 को परिणाम घोषित किए थे.
कब आएंगे कक्षा 12वीं के परिणाम
कक्षा 12 परीक्षा के परिणाम मई अंत तक घोषित किए जा सकते हैं. अधिकारी के अनुसार, बोर्ड 27 मई तक उच्चतर माध्यमिक (एचएस) परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर सकता है.