UPSC ने हाल ही में प्रीलिमीनरी एग्जाम 2014 के नतीजे घोषित किए हैं. एग्जाम क्वालिफाई किए सभी परीक्षार्थियों को फाइनल सेलेक्शन के लिए 14 दिसंबर को MAINS एग्जाम में एपीयर होना होगा.
यूपीएससी ने मेंस एग्जाम के पेपर को नया रूप दिया है. यह कुल 1750 अंकों का होगा. नए पैटर्न के मुताबिक जनरल स्टडीज के चार पेपर होंगे. हर पेपर 250 अंको का होगा और कुल अंक 1000 होंगे.
इसके अलावा एक ऑप्शनल सब्जेक्ट होगा जिसे उम्मीदवार विषय-सूची में से चुन सकेंगे. इसमें 2 पेपर होंगे जो कुल 500 अंकों के होंगे.
एग्जाम में शामिल होने के लिए क्वालिफाई किए सभी स्टूडेंट्स को 11 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रशेन कराना जरूरी है.
पेपर I
Essay
यह 250 अंकों का होता है जिसमें कैंडिडेट अपनी पंसद से किसी भी माध्यम में में जवाब लिख सकते हैं.
पेपर II
जनरल स्टडीज-I
यह पेपर 250 अंकों का होता है जिसमें इंडियन हेरिटेज एंड कल्चर, विश्वभर के इतिहास और भूगोल से सवाल पूछे जाते हैं.
पेपर III
जनरल स्टडीज- II
यह पेपर 250 अंकों का होता है जिसमें गवर्नेंस, कॉन्सिटिट्यूशन, पॉलिटी, सोशल जस्टिस और इंटरनेशनल रिलेशंस से सवाल पूछे जाते हैं.
पेपर-IV
जनरल स्टडीज- III
यह पेपर 250 अंकों का होता है जिसमें टेक्नोलॉजी, इकनॉमिक डेवलपमेंट, बायो-डायवरसिटी, इंवायरमेंट, सिक्योरिटी और डिजास्टर मैनेजमेंट से सवाल पूछे जाते हैं.
पेपर-V
जनरल स्टडीज- IV
यह पेपर 250 अंकों का होता है जिसमें एथिक्स, इंटेग्रिटी और एप्टीट्यूड से सवाल पूछे जाते हैं.
पेपर VI
ऑप्शनल सब्जेक्ट- पेपर 1
पेपर VII
ऑप्शनल सब्जेक्ट- पेपर 2.