टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) ने पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स में एंट्रेस टेस्ट (TISS-NET) के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिया है. फॉर्म भरने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से बैचलर की डिग्री आवश्यक है.
देश के विभिन्न 39 केंद्रों के अलावा मुंबई में TISS के नौ स्कूलों और तीन स्वतंत्र सेंटरों को परीक्षा केंद्र बनाया जाता है. मुंबई के अलावा तुलीपुर (महाराष्ट्र), गुवाहाटी और हैदराबाद में इसेक कैंपस हैं.
TISS विभिन्न डिग्री कोर्स के साथ एमए/एमएससी, एमपीएच और एमएचए प्रोग्राम चलाता है. TISS के हेल्थ, सोशल वर्क, मैनेजमेंट, डेवलपमेंट और क्लाइमेट चेंज से संबंधित कोर्स पूरे भारत में प्रसिद्ध है.
पीजी प्रोग्राम के लिए TISS के स्कूल्स
स्कूल ऑफ सोशल वर्क
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
स्कूल ऑफ हेल्थ सिस्टम स्टडीज
स्कूल ऑफ डेवलपमेंट स्टडीज
स्कूल ऑफ एजुकेशन
स्कूल ऑफ हैबिटेट स्टडीज
सेंटर फॉर ह्यूमन इकोलॉजी
सेंटर फॉर मीडिया एंड कल्चरल स्टडीज
सेंटर फॉर डिजीटल लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस
TISS-NET एग्जाम 2015
TISS-NET की कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा 10 जनवरी, 2015 को 39 सेंटरों पर देश के कई हिस्से में आयोजित की जाएगी. टेस्ट में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें मुख्यत: जनरल नॉलेज, एनालिटिकल एबिलीटी, अंग्रेजी और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न आते हैं.
चयन प्रक्रिया
एंट्रेस टेस्ट के लिखित परीक्षा के बाद पर्सनल इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के बाद चयन किया जाता है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. आवेदन फॉर्म इंस्टीट्यूट से भी प्राप्त किए जा सकते हैं. फॉर्म पाने के लिए असीसटेंट रजिस्ट्रार (अकेडमिक) के नाम से ड्राफ्ट भेजकर फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी हासिल की जा सकती है.
महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तारीख 29 नवंबर है.
ऑफलाइन फॉर्म की अंतिम तारीख एक दिसंबर है.
TISS-NET की परीक्षा 10 जनवरी 2014 को आयोजित की जाएगी.
संपर्क करने का पता-
एडमीशन हेल्पलाइन: 022-2552-5252
ईमेल- pgadmission@tiss.edu