एक यूनिवर्सिटी से दूसरी यूनिवर्सिटी में जाने वाले स्टूडेंट के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अगले एकेडमिक सत्र से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ‘पसंद आधारित स्थानांतरण प्रणाली’ योजना को लागू करने का विचार किया है. इस योजना से स्टूडेंट आसानी से एक विश्वविद्यालय से दूसरे में जा सकेंगे.
ईरानी ने राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के मौके पर यहां आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों को केवल ‘आय’ की चिंता नहीं करनी चाहिए बल्कि शिक्षा की क्वॉलिटी सुधारने में मदद करने के लिए रिजल्ट की भी फिक्र करनी चाहिए.
समारोह को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने भी संबोधित किया.
इस मौके पर राष्ट्रपति मुखर्जी ने ऑनलाइन पोर्टल ‘नो यॉर कॉलेज’ भी शुरू किया, जो सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान करेगा.
विशेष रूप से काबिल बच्चों के लिए ‘सक्षम’ स्कॉलरशिप स्कीम और ग्रेजुएट स्तर पर बालिकाओं को तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिहाज से ‘प्रगति’ योजना की भी शुरू की गई.
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर ‘उन्नत भारत अभियान कार्यक्रम’ की भी शुरूआत की. जिसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के सहयोग से शुरू किया जा रहा है.