scorecardresearch
 

DU: सेंट स्टीफंस कॉलेज में नहीं होगी एंट्रेंस परीक्षा, बदला इंटरव्यू का तरीका

DU Admission 2020: सेंट स्टीफंस कॉलेज में नहीं होगा एंट्रेंस टेस्ट, इंटरव्यू होंगे ऑनलाइन, 7 जुलाई से एडमिशन प्रोसेस होगा शुरू. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेंट स्टीफंस कॉलेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी की सेंट स्टीफंस कॉलेज

DU Admission 2020: कोरोना वायरस के कारण शिक्षा के स्तर पर कई बदलाव हुए हैं. कई रद्द हुई तो कई स्थगित. ऐसे दिल्ली यूनिवर्सिटी का सेंट स्टीफंस कॉलेज इस साल एडमिशन के लिए होने वाले इंटरव्यू में बदलाव करने जा रहा है. इस बार आमने-सामने बैठकर इंटरव्यू आयोजित नहीं किए जाएंगे, बल्कि ऑनलाइन मोड की मदद ली जाएगी. इसी के साथ एंट्रेंस परीक्षा का भी आयोजन नहीं किया जाएगा.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सेंट स्टीफंस कॉलेज में 7 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. छात्र 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. क्रिश्चियन माइनॉरिटी कॉलेज होने के नाते, सेंट स्टीफंस की अपनी प्रवेश प्रक्रिया और क्राइटेरिया है. कॉलेज में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें ईसाई छात्रों के लिए आरक्षित होती है. छात्र एडमिशन शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट ststephens.edu पर जा सकते हैं.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

जो छात्र इंटरव्यू के लिए चुने जाएंगे, उन्हें कॉल लेटर, जन्म प्रमाण पत्र की तारीख के साथ-साथ कक्षा 12वीं की मार्कशीट भी दिखानी होगी. हालांकि अभी सीबीएसई ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी नहीं किए हैं. उम्मीद है रिजल्ट अगस्त तक जारी किए जाएंगे, वहीं इंटरव्यू भी इसी महीने हो सकते हैं. जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगी.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सेंट स्टीफंस ने इस साल स्पोर्ट्स कोटा में एडमिशन के लिए होने वाले स्पोर्ट्स ट्रायल अभी नहीं करने का फैसला किया है. बता दें, दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने अपनी आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है. जहां पहले आवेदन करने की तारीख 4 जुलाई थी वहीं अब 18 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. जिन छात्रों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement