scorecardresearch
 

SSC Exam 2019 Update: JHT और इन पदों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी, देखें

SSC ने SSC JHT 2019 एग्जाम के साथ-साथ SSC सेलेक्शन पोस्ट 2019 चरण IV परीक्षा/ पदों के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिस जारी किए हैं. सभी नई अपडेट ssc.nic.in से यहां देखें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

कर्मचारी चयन आयोग या स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने SSC JHT Recruitment 2019 के साथ-साथ SSC Selection Post 2019 परीक्षा के बारे में नोटिस जारी किए हैं. JHT के लिए जारी किया गया कोरिगेंडम हिंदी प्राध्यापक पद के संबंध में है जबकि चयन पदों के लिए फ़ोटोग्राफ़र के पद के संबंध में सूचना है. नोटिस ssc.nic.in पर उपलब्ध है.

SSC JHT भर्ती 2019 के संबंध में आयोग ने सूचित किया है कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा संवर्ग की समीक्षा के कारण, हिंदी प्रध्यापक की भर्ती SSC के दायरे में नहीं होती है. समीक्षा के बाद, हिंदी प्राध्यापक के पद को सहायक निदेशक (भाषा), स्तर -11 (पीबी -3, वेतन मैट्रिक्स - 15600-39100 / -, ग्रेड वेतन 5400 / - पूर्व-संशोधित) के पद पर अपग्रेड किया गया है.

इसके मुताबिक, SSC JHT 2019 अधिसूचना का पोस्ट कोड F हटा दिया गया है.

Advertisement

यहां देखें नोटिस

सेलेक्शन पोस्ट के लिए एडवरटाइज नंबर VI / 2018 के तहत वीवर्स सर्विस सेंटर में फ़ोटोग्राफ़र पोस्ट विज्ञापन श्रेणी नंबर CR10118 का विज्ञापन रद्द कर दिया गया है क्योंकि यूजर डिपार्टमेंट ने इसे समाप्त कर दिया है.  इसके लिए 16 जनवरी, 2019 - 18 जनवरी, 2019 के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी. उम्मीदवारों को तदनुसार ssc.nic.in पर जारी आधिकारिक नोटिस में सूचित किया गया है.

इसके अलावा, SSC वर्तमान में CGL या कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2019 के लिए आवेदन स्वीकार कर रहा है. इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर, 2019 को बंद हो जाएगी. सभी इच्छुक अभ्यर्थियों को तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की सलाह दी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement