स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह परीक्षा 9,16 और 30 अगस्त को आयोजित की गई थी.
रिजल्ट देखने के लिए लिंक: http://ssc.nic.in/
उम्मीदवारों का रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में दिया गया है. उम्मीदवार अपना नाम सर्च करके देख सकते हैं. कुल 144871 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता पाई है. इस परीक्षा में कुल 1,78,607 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था.
कटऑफ मार्क्स:
जनरल: 102.25
एससी: 80.25
एसटी: 74.25
ओबीसी: 89.50
एक्स सर्विस: 67.75
ओएच: 69
एचएच: 20
वीएच: 51