SSC CGL 2017 final marks: कर्मचारी चयन आयोग(स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) ने मंगलवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय CGL (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा 2017 के स्किल टेस्ट / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उपस्थित होने के लिए टीयर-3 में उत्तीर्ण उम्मीदवारों के अंतिम अंक जारी किए.
कर्मचारी चयन आयोग ने मंगलवार को संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2017 के स्किल टेस्ट / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में उपस्थित होने के लिए उन उम्मीदवारों के अंतिम अंक जारी किए थे, जो टियर- III में उत्तीर्ण हुए थे. ये उम्मीदवार अब एसएससी की वेबसाइट पर जाकर अपने अंकों की जांच कर सकते हैं.
SSC CGL परीक्षा 2017 के फाइनल मार्क्स देखें:
ऐसे करें चेक
स्टेप 1. सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2. होम पेज पर CGL Exam 2017 Final marks अपलोड करने के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
स्टेप 4. सीजीएलई 2017 के फाइनल मार्क्स की जांच के लिए लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5. परीक्षा के नाम का चयन करें
स्टेप 6. रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें.
स्टेप 7. अब आपके अंक स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे, इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट रख लें.
आपको बता दें, एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा को लेकर छात्रों ने काफी प्रदर्शन किया था. एसएससी द्वारा आयोजित सीजीएल 2017 के टियर 2 की परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर की लीक हो गई थी. जिसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पेपर लीक हो जाने के बाद छात्रों का गुस्सा सातवें आसमान पर था. इस पेपर को लेकर बड़े पैमान पर विरोध- प्रदर्शन हुआ था. सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले देश के युवा छात्रों ने सड़क से लेकर दिल्ली में SSC के दफ़्तर के बाहर भी प्रदर्शन किया था.