कॉलेज का नाम: शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी मुंबई (SJMSOM)
कॉलेज का विवरण: शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्कूल की स्थापना सन् 1995 में की गई थी. यह एक स्वतंत्र निकाय के रूप में काम करता है. सन् 2000 में इसका नाम आईआईटी बॉम्बे के जाने-माने छात्र रहे शैलेश जे महेता के नाम पर रख दिया गया.
फैसिलिटी: शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार हैं:
क्लासरूम
लाइब्रेरी
ऑडिटोरियम
लैब
संपर्क: आईआईटी बॉम्बे, पवई , मुंबई, महाराष्ट्र- 400076
ईमेल: admissions@som.iitb.ac.in
वेबसाइट: www.som.iitb.ac.in
फोन न: 022-25767781
SJMSOM में पार्ट टाइम एमबीए से संबंधित निम्नलिखित कोर्स कराए जाते हैं:
कोर्स का नाम: मैनेजमेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम
कोर्स का विवरण: यह एक पार्ट टाइम प्रोग्राम है, जिसमें सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनेस मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन मैनेजमेंट जैसे कोर्स कराए जाते हैं. इस कोर्स को मौजूदा मार्केट के रुझानों को समझने के मकसद से डिजाइन किया गया है.
एडमिशन प्रक्रिया: एडमिशन के लिए कैट क्वालिफाई करना जरूरी है.