scorecardresearch
 

PSEB 12th Result 2025 Roll Number: पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट का Direct Link आज होगा एक्टिव, शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं!

pseb.ac.in, Punjab Board 12th Result 2025 Roll Number: पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल, 14 मई 2025 को दोपहर 3:00 बजे कक्षा 12 (10+2) के नतीजे घोषित करेगा. सभी छात्रों को शुभकामनाएं!"

Advertisement
X
PSEB Punjab Board 12th Result 2025
PSEB Punjab Board 12th Result 2025

pseb.ac.in, Punjab Board 12th Result 2025 Roll Number: पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी होने का इंतजार आज खत्म होने वाला है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB), मोहाली 14 मई को दोपहर 3 बजे 2025 परीक्षाओं के लिए कक्षा 12 के परिणाम घोषित करेगा. PSEB कक्षा 12 सीनियर सेकेंडरी के परिणाम पंजाब बोर्ड के आधिकारिक पोर्टल - pseb.ac.in के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे.

शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामनाएं

इस साल PSEB 12वीं की परीक्षा देने वाले करीब 2.8 लाख छात्र आज दोपहर 3:00 बजे से अपना स्कोरकार्ड देख सकेंगे. इस तरह रिजल्ट लिंक तय समय पर एक्टिव हो जाएगा. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कल, 14 मई 2025 को दोपहर 3:00 बजे कक्षा 12 (10+2) के नतीजे घोषित करेगा. सभी छात्रों को शुभकामनाएं!"

PSEB Punjab Board 12th Result 2025 LIVE Updates
 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएंगी ये डिटेल्स

पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे, आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में 12वीं में पास होने वाल छात्र-छात्राओं का जेंडर वाइज पास प्रतिशत, ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स लिस्ट, स्कूल वाइज और जिलेवार रिजल्ट के बारे में जरूरी डिटेल्स शेयर की जाएंगी. इसके बाद छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करके अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Advertisement

PSEB Punjab Board 12th Result 2025: ऐसे चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.

पंजाब बोर्ड 12वीं रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा-

पिछले साल पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कैसा रहा था?

पिछले साल, पंजाब बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 30 मार्च तक आयोजित की गई थीं और परिणाम 30 अप्रैल को घोषित किए गए थे. पिछले साल जिलेवार रिजल्ट में, अमृतसर ने 97.27% पास प्रतिशत के साथ राज्य में शीर्ष स्थान हासिल किया था और श्री मुक्तसर साहिब में सबसे कम 87.86 प्रतिशत था. बीसीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुधियाना के एकमप्रीत सिंह ने पिछले साल 100 प्रतिशत अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था. रवि उदय सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल श्री मुक्तसर साहिब ने राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement