10वीं कक्षा के सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा चल रही है, ऐसे में शनिवार को आयोजित कक्षा 10वीं की कन्नड़ के पेपर में 15 से 30 अंकों के कुछ प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर के थे. जिसके बाद छात्रों ने इस पर नाराजगी जताई. छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपनी शिकायतों के लिए कई पोस्ट लिखीं. इसमें उन्होंने मांग की है कि उन्हें ग्रेस मार्क्स मिले. "हमारे प्रश्न पत्र में से 16 मार्क्स के सवाल पाठ्यक्रम से बाहर थे. जिसके बाद हम चाहते हैं कि हमें 16 मार्क्स दिए जाएं.
WE HAD A PAPER TODAY AND THE QUESTIONS WHICH CARRIED 16 MARKS WERE OUT OF SYLLABUS BUT WE WERE INFORMED THAT WE ARE GONNA GET SIXTEEEEEN MARKS FOR FREEEE SJSJSJSJS😂😂😂😂😎😎😎
— 𝘈𝘯𝘪𝘴𝘩𝘢 (@theysayanisha) March 9, 2019
@AllCBSENews there was mistakes in Kannada class 10 papers kindly look into this matter
— Melroy shawn (@MisquitShawn) March 9, 2019
वहीं छात्रों ने लिखा इससे पहले गणित का पेपर दूसरे विषयों की तुलना में अधिक लंबा था. वहीं इससे पहले कक्षा 12वीं की अंग्रजी के पेपर में गलतियों के बाद कक्षा 12वीं के अकाउंट के पेपर में भी एक प्रश्न गलत था. जिसके बाद छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. बता दें, प्रश्न पत्र के सेट 3 में सवाल नंबर 13 का सवाल गलत था. वहीं प्रोफेसर गिरिधर आर बाबू का कहना है कि ऐसी गलतियों से बच्चों को तनाव होता है. जो उनकी पढ़ाई के लिए ठीक नहीं.
Dear @PrakashJavdekar ji, today CBSE 10th std #Kannada exams were conducted. Seems some questions totalling 15 marks were from out of the syllabus. Students were asked to write the qn numbers & leave the answer blank. Students were told they will get 15 marks for these qns. FYI.
— VADIRAJ C S 🇮🇳 (@vschanna) March 9, 2019align="justify">
एक पिता ने की PM मोदी से शिकायत
आपको बता दें, नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक पिता ने लिखा- "मैं आपको बहुत गर्व और सम्मान के साथ सर नमस्कार करता हूं". मेरी बेटी शालिनी ने 10वीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी. महोदय, मुझे यह कहते हुए खेद है, लेकिन उनके पाठ्यक्रम से 17.5 अंक के प्रश्न सेलेबस से बाहर आए थे.
आपको बता दें, कक्षा 12वीं की परीक्षा में 7,48,498 लड़के, 5,38,861 लड़कियां और 6 ट्रांसजेंडर शामिल होने जा रहे हैं. वहीं 10वीं की परीक्षा के लिए 18.27 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. 12वीं की परीक्षा 3 अप्रैल को खत्म हो जाएगी.
कब आएगा रिजल्ट
CBSE क्षेत्रीय कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के परिणाम 10 मई को जारी कर दिए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बोर्ड ने 20 अप्रैल तक सभी परीक्षा पत्रों का मूल्यांकन पूरा करने और 10 मई तक परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया है. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि 10 मई को कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे या नहीं.