NIOS 12th Result 2020: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग NIOS ने कक्षा 12 परिणाम 2020 घोषित कर दिए हैं, इसके साथ ही लगभग 3 लाख छात्रों का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग को चालू शैक्षणिक सत्र के नतीजे की घोषणा 7 अगस्त तक करने को कहा था.
बता दें कि एनआईओएस ने 24 मार्च से 24 अप्रैल 2020 तक 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी लेकिन कोरोना वायरस के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया था. फिर NIOS ने 17 जुलाई से 13 अगस्त 2020 तक परीक्षा कराने की योजना बनाई थी लेकिन बाद में बोर्ड ने परीक्षा को पूरी तरह से रद्द करने का फैसला ले लिया. NIOS Result 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऊपर दिए लिंक से देखें.
5 बार कोशिश, फिर एक ही साल में फॉरेस्ट सर्विस टॉपर, फिर बने IAS
एनआईओएस ने कोरोना लॉकडाउन के चलते एग्जाम की तारीख को आगे बढ़ाकर 17 जुलाई से 13 अगस्त कर दिया गया. लेकिन हालात न सुधरने के चलते आखिकार एनआईओएस को लिखित व प्रैक्टिकल परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी थीं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले nios.ac.in या results.nios.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: senior secondary (March- April) Result लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: ‘Check Result’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर, जन्मतिथि डालकर सब्मिट करें.
UPSC: देश के सबसे युवा IAS में से एक होगी कुपवाड़ा की ये लड़की
किस आधार पर आया रिजल्ट (असेसमेंट स्कीम)
स्टूडेंट्स को उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर मार्क्स दिए गए हैं. जो स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट सुधारना चाहते हैं, उन्हें हलात सुधरने के बाद परीक्षा का आयोजन कर मौका दिया जाएगा.
NIOS ने मार्किंग क्राइटेरिया भी जारी किया
एनआईओएस 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए 3.67 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. सीनियर सेकेंडरी (12वीं) परीक्षा के लिए 2.10 लाख छात्रों ने पंजीकरण किया था और माध्यमिक स्तर (10वीं) की परीक्षा के लिए 1.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था.