नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट), यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) द्वारा कंडक्ट कराया जाता है. टीचिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे छात्रों को नेट क्वालिफाई करना अनिवार्य है. यह टेस्ट टीचिंग और रिसर्च प्रोफेशन में एंट्री पाने का सीधा रास्ता है.
पेपर पैटर्न: इस एग्जाम में कुल 3 पेपर होते हैं. तीनों ही पेपर ऑब्जेक्टिव होते हैं, जिन्हें दो अलग-अलग सेशन में देना होता है. पहले सेशन में दो पेपर होते हैं.
पहले पेपर में कुल 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनमें से 50 प्रश्न हल करने होते हैं. एग्जाम डेढ़ घंटे का होता है, जिसमें उम्मीदवारों की रीजनिंग एबिलिटी, कंप्रीहेंसन, डाइवर्जेन्ट थिंकिंग और जनरल अवेयरनेस को आंका जाता है. सभी प्रश्न 2-2 नंबर के होते हैं और एग्जाम 100 मार्क्स का होता है.
दूसरे पेपर में सब्जेक्ट से जुड़े हुए कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं और सभी का जवाब देना अनिवार्य होता है. सभी प्रश्न 2-2 नंबर के होते हैं. एग्जाम डेढ़ घंटे का होता है.
दूसरा सेशन कुल 150 मार्क्स का होता है. इस दौरान पूछे गए सभी 75 सवालों के जवाब देना अनिवार्य होता है. एग्जाम ढाई घंटे का होता है और प्रश्न सब्जेक्ट से संबंधित होते हैं.
सैंपल क्वेश्चन पेपर्स को देखने के लिए इस लिंक को अपने अड्रेस बार पर पेस्ट करें:
http://www.ugcnetonline.in/previous_question_papers.php