scorecardresearch
 

कौन हैं वो टीचर, जिनका वीडियो शाहरुख खान और बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने किया शेयर

कौन हैं वो टीचर जिनके पढ़ाने के तरीके से इंप्रेस हुए बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा.

Advertisement
X
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (फाइल फोटो)
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (फाइल फोटो)

सोशल मीडिया पर काफी तेजी से एक महिला टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी सरल तरीके से गणित की शिक्षा दे रही हैं. तरीका इतना सरल है कि हर कोई टीचर के मेथड की वाहवाही कर रहा है. उद्योगपति आनंद महिंद्रा और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने भी उनका वीडियो शेयर किया है.

आनंद महिंद्रा ने ट्विट करते हुए लिखा - "क्या? मुझे इस चालाक शॉर्टकट के बारे में पता नहीं था. काश ये महिला मेरी गणित की शिक्षिका होतीं. मैं शायद इस सब्जेक्ट में बहुत बेहतर होता."

जानें- इस टीचर ने कैसे 29 सेकंड में 29 राज्यों के नाम करवाए याद?

वहीं आनंद महिंद्रा  के ट्वीट को रीट्वि्ट करते हुए बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने लिखा- "आपको यह नहीं बता सकता कि मेरे जीवन की कितनी परेशानियों का हल गणित के इस साधारण से तरीके ने निकाला है. इस तरीके को टीचिंग मेथड में शामिल किया जाना चाहिए."

Advertisement

कौन हैं ये टीचर

सबसे पहले ये वीडियो बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसलिंग (BEPC)के फेसबुक पेज ‘Teahers of Bihar’ पर पोस्ट किया गया था. वीडियो में जो टीचर दिखाई दे रही हैं उनका नाम रूबी कुमारी है. रूबी बिहार के बांका जिले के बौंसी ब्लॉक के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं.

वह सरकारी स्कूल की टीचर हैं और रोज अपने विद्यालय में नवाचार के माध्यम से (नए- नए तरीके से) गतिविधि आधारित शिक्षा प्रदान करती हैं. बता दें, उन्होंने एक वीडियो में शाहरुख खान और आनंद महिंद्रा को शुक्रिया कहा है.

8 बार फेल, इंजीनियरिंग में 56% नंबर, फिर इस तरह बना UPSC टॉपर

रूबी ने कहा- 'मेरे वीडियो काफी पसंद किया गया है, मैं चाहती हूं कि देश के सरकारी स्कूल के बच्चे बिना किसी बस्ते के बोझ के नए तरीके से गतिविधियां आधिरित शिक्षण प्राप्त कर सकें.'

बता दें, रूबी ने हाथ की 10 उंगुलियों के माध्यम से गुणा बच्चों को बड़े सरल तरीके से सिखाया है. इस माध्यम को जानने के लिए आपको एक बार वीडियो देखना होगा.

Advertisement
Advertisement