scorecardresearch
 

Karnataka SSLC Result: 10वीं के परिणाम जारी, 73.7% छात्र हुए पास , ऐसे करें चेक

Karnataka SSLC 10th Result 2019: कर्नाटक बोर्ड 10th का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यहां ऐसे करें चेक

Advertisement
X
Karnataka SSLC 10th results 2019
Karnataka SSLC 10th results 2019

Karnataka SSLC 10th Result 2019: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) आज स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट 2019 (sslc result 2019 karnataka) 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में 73.7% छात्र सफल हुए हैं. जिसमेें 825468 छात्र पास हुए हैं.

जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in और karresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.  बता दें,  इस साल परीक्षा में 8.41 लाख छात्र शामिल हुए थे. परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे की गई.  पिछले साल परिणाम की घोषणा 7 मई को हुई थी.

Karnataka SSLC result 2019: ऐसे चेक करें परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  Kerala SSLC results 2019 लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  रोल नंबर समेत अन्य डिटेल्स भरें. अब सबमिट कर लें.

स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Advertisement

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम

- kseeb.kar.nic.in

- karresults.nic.in

- results.nic.in

SSLC की परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें 8.41 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था. आपको बता दें कि कर्नाटक के प्री यूनिवर्सिटी के छात्रों का रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी कर दिया गया है. इस बार कर्नाटक PUC का रिजल्ट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) परीक्षा के आयोजन से पहले जारी हुआ था.

पिछले साल के रिजल्ट के बारे में बात करें तो परीक्षा में कुल 71.93% प्रतिशत छात्र पास हुए थे.  कर्नाटक बोर्ट की 10वीं की परीक्षा के लिए कुल 7 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था.  बता दें, परीक्षाएं 23 मार्च से 4 अप्रैल तक चली थीं.

Advertisement
Advertisement