scorecardresearch
 

JNU ने जारी किया शेड्यूल, 25 से 30 जून तक कैंपस में छात्रों की होगी वापसी

JNU ने जारी किया शैक्षणिक कैलेंडर, 25 से 30 जून तक छात्रों की होगी वापसी. यहां पढ़ें डिटेल्स.

Advertisement
X
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) ने आगामी सेमेस्टर (मॉनसून सेमेस्टर) के लिए एक रिवाइज्ड शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जेएनयू द्वारा जारी रिवाइज्ड कैलेंडर के अनुसार, छात्रों को जून के अंत तक कैंपस लौटने की अनुमति होगी. छात्र 25 से 30 जून के बीच कैंपस आ सकते हैं. लॉकडाउन हटने और हालात सामान्य होने पर विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाएं शुरू की जाएंगी.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वर्तमान में, विश्वविद्यालय ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रमों को ऑनलाइन आयोजित कर रहा है. बता दें, शीतकालीन सेमेस्टर (विंटर सेमेस्टर) 31 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. इसमें सेमेस्टर परीक्षा और परिणाम भी शामिल हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मॉनसून सेमेस्टर (नामांकित छात्रों के लिए) का अनंतिम पंजीकरण 25 जुलाई से शुरू होगा. नामांकित छात्रों के लिए कक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी. कैलेंडर के अनुसार, रेगुलर कक्षाएं 1 सितंबर से शुरू होनी हैं और 1 अगस्त से प्रवेश प्रक्रिया है. हालांकि, अब इसके बारे में विस्तार से जानकारी जारी नहीं दी गई है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

JNU में (JNUEE) प्रवेश परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित की जाएगी. प्रवेश प्रक्रिया के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर लिंक उपलब्ध है. बता दें, जेएनयू ने यूजीसी के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए अपने शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा की है.

बता दें, यूजीसी के निर्देश के बाद JNU ने छात्रों को अपनी थीसिस और शोध प्रबंध प्रस्तुत करने के लिए विंडो को खोल दिया है. MPhil, MTech और PhD छात्रों के लिए थीसिस रजिस्ट्रेशन की समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement