इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM), अहमदाबाद 2 जनवरी को पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए एकेडमिक लिखित परीक्षा (AWT)-PI में बुलाए जाने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट जारी कर सकता है.
इस साल कैट का सबसे ज्यादा स्कोर 100 पर्सेंटाइल और 99 पर्सेंटाइल का है. स्टूडेंट्स के बीच अभी तक एडमिशन को लेकर असमंजस की स्थित बनी हुई है कि पर्सेंटाइल के आधार पर चयन किया जाएगा या फिर कुछ अलग टेक्निकल तरीके भी निकाले जाएंगे.
आपको बात दें कि कैट का एग्जाम 16 और 22 नवंबर को लिया गया था, जिसके रिजल्ट की घोषणा 27 दिसंबर को हो चुकी है. IIM में एडमिशन के लिए कैट स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शोर्ट लिस्ट किया जाता है और बाद में ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाता है.