scorecardresearch
 

CBSE Results 2019: SMS के जरिए घर बैठे ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने गुरूवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए. यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप घर बैठे आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

CBSE 10th Results 2019: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) ने गुरूवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए. 12वीं के परिणाम के बाद अब 10वीं के छात्रों को अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. संभावनाएं जताई जा रही थी कि 10वीं के परिणाम  5 मई को जारी हो सकते हैं. वहीं अब बोर्ड की ओर से आई जानकारी के अनुसार परिणाम अगले हफ्ते जारी किए जाएंगे. 

बता दें कि छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in, results.nic.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा गूगल, रिजल्ट वेबसाइट्स और सरकारी मोबाइल ऐप आदि पर भी रिजल्ट देख सकते हैं.

CBSE 10th Result: ये हैं वो वेबसाइट्स, जहां सबसे पहले दिखेंगे 10वीं के रिजल्ट

बहरहाल, छात्रों में सबसे पहले रिजल्ट प्राप्त करने की होड़ होती है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप घर बैठे आसानी से रिजल्ट देख सकते हैं. अपने मोबाइल का उपयोग कर आप बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए इन आसान तरीकों को अपनाएं.

Advertisement

SMS के जरिए इस तरह पाएं रिजल्ट:

- cbse10rollnumberdate of birthschool numbercentre number लिखें और उसे 7738299899 पर भेज दें. रिजल्ट आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

IVR कैंडिडेट्स इन नंबर्स पर कॉल कर अपने रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं.

- दिल्ली के लोकल सब्सक्राइबर के लिए - 24300699

- देशभर के अन्य हिस्सों के सब्सक्राइबर के लिए - 011-24300699

- इसके अलावा छात्र उमंग और एसएमएस ऑर्गेनाइजर ऐप के जरिए भी 10वीं के परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप के जरिए:

- गूगल प्ले स्टोर से SMS Organizer ऐप डाउनलोड करें.

- ऐप के नोटिफिकेशन पर क्ल‍िक करें और खुद को रजिस्टर करें.

- अपना रोल नंबर, स्कूल कोड आदि जानकारियां दर्ज करें.

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा.

CBSE 10th Result 2019: क्या 5 मई को आएगा 10वीं का रिजल्ट? ये है लेटेस्ट अपडेट

मिलेगा डिजिलॉकर:

सरकार द्वारा छात्रों को डिजिटल शैक्षणिक दस्तावेज रखने के लिए डिजिलॉकर दी जाएगी. इस डिजिटल ऐप के जरिए छात्र अपनी मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेज इस ऐप पर अपलोड कर सकते हैं. इस ऐप पर अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.  

Advertisement
Advertisement