scorecardresearch
 

HSSC Clerk: क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे देखें

HSSC Clerk answer keys 2019 : एचएसएससी क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है. ऐसे देखें

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

HSSC Clerk Answer Key 2019: हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) ने क्लर्क भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है.

जो उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दे चुके हैं वह  एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें, परीक्षा का आयोजन 21 सितबंर और 22 सितंबर को आयोजित की गई थी.. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी पहली शिफ्ट सुबह  10:30  से  दोपहर 12: 30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट  3 बजे से शाम 4:30 बजे तक.

HSSC Clerk answer key released: कैसे डाउनलोड करें

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in. पर जाएं.

स्टेप 2-  ‘answer key’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3-  अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. जिसमें आंसर की नजर आएगी.

स्टेप 4- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

कैसी थी परीक्षा

Advertisement

परीक्षा 100 अंकों के लिए होगी जिसमें से 90 अंक लिखित परीक्षा और 10 को सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के लिए थे.  परीक्षा में 75 प्रतिशत मार्क्स सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी और संबंधित या प्रासंगिक विषयों का था. वहीं 25 प्रतिशत वेटेज इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति को दिया गया था.  इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 4858 ग्रुप सी क्लर्क के पद भरे जाने हैं.

Advertisement
Advertisement