मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 14 मई को भारत में चार नए केंद्रीय विद्यालयों (KVS) के शुभारंभ की घोषणा की. इसी के साथ पूरे देश में केंद्रीय विद्यालय की कुल संख्या 1,239 हो गई है. विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण जारी की जाएगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें
यहां खुले नए केंद्रीय विद्यालय
1. KV एसएसबी, चंपावत, उत्तराखंड
मुझे सबके साथ यह साझा करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि @KVS_HQ ने 4 नए केन्द्रीय विद्यालयों का शुभारंभ किया है।
1. KV एसएसबी, चंपावत,उत्तराखंड
2. KV रेलवे, डांगोवापोसी,झारखंड
3. KV मधुपुरी, फतेहपुर,उत्तर प्रदेश
4. KV सुमेरपुर, हमीरपुर,उत्तर प्रदेश ।@PIB_India @DDNewslive
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 14, 2020
2. KV रेलवे, डांगोवापोसी, झारखंड
3. KV मधुपुरी, फतेहपुर, उत्तर प्रदेश
4. KV सुमेरपुर, हमीरपुर, उत्तर प्रदेशकोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
पोखरियाल ने आगे सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी, साथ ही कहा है भविष्य में छात्रों को इसका भरपूर फायदा मिलेगा. आशा करता हूं कि हमारे केंद्रीय विद्यालय देश के हर कोने में शिक्षा का प्रकाश फैलाते रहेंगे.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
बता दें, शिक्षा के लिए स्कूलों के बाद केन्द्रीय विद्यालयों की बहुत मांग है. 2019 में, देश भर में उपलब्ध एक लाख सीटों के मुकाबले केवी में प्रवेश के लिए लगभग आठ लाख आवेदन प्राप्त हुए थे.