scorecardresearch
 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, पुणे

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, पुणे में इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं. इस कॉलेज का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अच्छी पढ़ाई के लिए दर्ज है.

Advertisement
X
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, पुणे
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, पुणे

कॉलेज का नाम: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, पुणे

कॉलेज का विवरण: विशव भर में 5वां और एशियाभर में पहला स्थान रखने वाले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट की स्थापना अप्रैल 2014 में हुई थी.

संपर्क करें : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट, 4, कमलप्रभा अपार्टमेंट्स, पुलिस ग्राउंड के सामने, कार्न क्लब के पास, एफ.सी रोड, पुणे-411016
फोन: +91 20 2567 9034
ईमेल: niem.events@gmail.com
वेबसाइट: www.niemindia.com

इस कॉलेज में इवेंट मैनेजमेंट से संबंधित निम्‍नलिखित कोर्स कराए जाते हैं.

कोर्स का नाम: डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में इवेंट एकाउंटिंग, इवेंट मार्केटिंग और इवेंट लॉजिस्टिक्स जैसे सब्‍जेक्‍ट पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि:11 महीने
फीस: 56,500
योग्यता:12वीं पास
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंटरव्‍यू क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है.

कोर्स का नाम: पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इवेंट मैनेजमेंट
कोर्स का विवरण: इस कोर्स में इवेंट कोऑर्डिनेशन, इवेंट कम्यूनिकेशन, इवेंट मार्केटिंग, इवेंट प्लानिंग, बेसिक एंड एडवांस्‍ड इवेंट एकाउंटिग जैसे सब्‍जेक्‍ट पढ़ाए जाते हैं.
डिग्री: डिप्लोमा
अवधि: 11 महीने
फीस: 68,650
योग्यता: ग्रैजुएशन पास या फाइनल ईयर एपीयर्ड
एडमिशन प्रक्रिया: इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंटरव्‍यू क्‍वालिफाई करना अनिवार्य है.

Advertisement
Advertisement