scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ में खुलेंगे 5 पॉलीटेक्निक कालेज

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में 5 पॉलीटेक्निक कालेज खोलने की मंजूरी दे दी है. तकनीकी प्रशिक्षण देने वाले ये कालेज रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, बलौदा बाजार और भाटापारा में खुलेंगे.

Advertisement
X
HRD Minister - Smriti Irani
HRD Minister - Smriti Irani

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में 5 पॉलीटेक्निक कालेज खोलने की मंजूरी दे दी है. तकनीकी प्रशिक्षण देने वाले ये कालेज रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, बलौदा बाजार और भाटापारा में खुलेंगे.

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को नई दिल्ली में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे और कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल से हुई मुलाकात के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन(AICTE) से भी मान्यता मिल गई है.

मंत्रियों ने विज्ञान के शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शिक्षण कार्य से बेरोजगार इंजीनियरों को जोड़ने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया, जिसपर केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन भी दिया.

इसके अलावा उन्होंने राज्य के बस्तर में राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय और भिलाई में भारतीय प्रौद्यौगिकी संस्थान (IIT) के स्थापना की मांग की. बैठक में उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ जैसे आदिवासी बहुल राज्य में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए इन संस्थानों की स्थापना किया जाना बेहद जरूरी है.

Advertisement
Advertisement