scorecardresearch
 

CBSE Result 2025: बंद होने वाली है सीबीएसई की करेक्शन विंडो, रिजल्ट से पहले ठीक करा लें ये डिटेल्स, जानिए कैसे?

CBSE Marksheet Correction Window: सीबीएसई ने 9 अप्रैल को एक नोटिफिकेश जारी संबंद्ध स्कूलों को रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की डिटेल्स ठीक करने का मौका दिया था. सीबीएसई ने सभी स्कूलों से आग्रह किया है कि वे स्टूडेंट्स की डिटेल्स सख्ती से वेरिफाई करें, ताकि छात्रों को बाद में किसी तरह की परेशानी न हो. 

Advertisement
X
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बिल्डिंग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की बिल्डिंग

CBSE Marksheet Correction Window: केंद्रीय माध्यमिक शिक्ष बोर्ड (CBSE) जल्द ही स्टूडेंट्स के मार्कशीट के लिए करेक्शन विंडो बन करने वाला है. सीबीएसई से संबंद्ध जिन स्कूलों ने अभी तक स्टूडेंट्स की मार्कशीट में दी जाने वाली डिटेल्स ठीक नहीं की है, वे जल्द से जल्द से ठीक कर सकते हैं. करेक्शन विंडो 17 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी.

Advertisement

दरअसल, सीबीएसई ने 9 अप्रैल को एक नोटिफिकेश जारी संबंद्ध स्कूलों को रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की डिटेल्स ठीक करने का मौका दिया था. ताकि छात्रों को बाद में किसी तरह की परेशानी न हो. सीबीएसई ने सभी स्कूलों से आग्रह किया कि वे सख्ती से वेरिफाई करें कि स्टूडेंट्स डिटेल्स, जिसमें नाम की वर्तनी और जन्म तिथि शामिल है, आधिकारिक स्कूल रिकॉर्ड जैसे कि प्रवेश और निकासी रजिस्टर से मेल खाता है या नहीं.

क्या-क्या ठीक कर सकते हैं?
बोर्ड द्वारा ओपन की गई करेक्शन विंडो के दौरान स्कूल्स छात्रों के माता और पिता के नाम में बदलाव, छात्र की फोटो, जन्म तिथि अपडेट (सीबीएसई नियमों और वैध दस्तावेजों के अनुसार), “सिंगल चाइल्ड” स्थिति में परिवर्तन, जेंडर और माता/पिता के नाम की वर्तनी में मामूली बदलाव कर सकते हैं. हालांकि, छात्र की कैटेगरी में कोई बदलाव नहीं होगा. अगर किसी छात्र की कैटेगरी जनरल या ओबीसी है तो वही रहेगी इसमें कोई बदलाव नहीं होगा.

Advertisement

करेक्शन प्रोसेसिंग फीस
सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रत्येक सुधार के लिए प्रति छात्र 1,000 रुपये का प्रोसेसिंग फीस लागू होगा. यह राशि स्कूलों द्वारा संबंधित क्षेत्रीय सीबीएसई कार्यालय को भुगतान की जानी चाहिए.

करेक्शन का दूसरा मौका मिलेगा?
नहीं, सीबीएसई ने इस बात पर भी जोर दिया था कि 17 अप्रैल, 2025 के बाद कोई सुधार अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा. स्कूलों द्वारा जमा किए गए अंतिम डेटा का उपयोग छात्रों की मार्कशीट और आधिकारिक परिणाम तैयार करने के लिए किया जाएगा.

सीबीएसई 10वीं-12वीं रिजल्ट कब आएगा?
बता दें कि इस साल करीब 51 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. सीबीएसई मई 2025 में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित करेगा. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से सबंंधित जानकारी के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें और वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

Live TV

Advertisement
Advertisement